दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के पानी को लेकर सत्ता पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर वार करने में लगा हुआ है। इस बीच सपा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कुंभ का है। महाकुंभ में बीते दिनों मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई उनके शव वहीं यमुना नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। जया बच्चन ने कहा कि, कुंभ में आने वाले आम लोगों को न तो कोई खास सुविधा मिल रही है और न ही उनके लिए कोई व्यवस्था है। लेकिन जब वीवीआईपी लोग आते हैं तो उनको हर सुविधा दी जाती है। जया बच्चन के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि, “जया बच्चन ने महाकुंभ को लेकर जो गलत और झूठे बयान देकर सनसनी फैलाने की कोशिश की है उसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ सनातनियों की आस्था और भक्ति का आधार है जहां धर्म, कर्म और मोक्ष मिलता है इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।
देश में अभी सबसे गंदा पानी महाकुंभ का है – जया बच्चन
2 months ago
67 Views
1 Min Read

You may also like
Akhilesh Yadav • Allahabad • Bharatiya Janata Party(BJP) • India News • People • Politics • Uncategorized • Uttar Pradesh
भाजपा जो कहे वही सत्य है – अखिलेश यादव
2 months ago
Add Comment