आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच साल 2020 से चल रहा मानहानि विवाद एक बार फिर गरमा गया है। दरअसल, इस मामले की कई बार कोर्ट में पेशी होने के आदेश के बावजूद कंगना रनौत एक बार भी सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंचीं। उनकी इस हरकत पर जावेद अख्तर के वकील ने कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट की एप्लीकेशन फाइल कर दी है। उनका कहना है कि कंगना कोर्ट की 40 सेशन डेट्स में एब्सेंट रही हैं। अब मुंबई कोर्ट ने एक्ट्रेस को एक आखिरी बार चेतावनी दी है कि, अगर वो कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया जाएगा।
KANGANARANAUT
Add Comment