Home » जब टीटीडी में गैर हिन्दू शामिल नहीं हो सकता तो वक्फ संशोधन में गैर मुसलमान क्यों हैं
Allahabad India News Politics Uttar Pradesh

जब टीटीडी में गैर हिन्दू शामिल नहीं हो सकता तो वक्फ संशोधन में गैर मुसलमान क्यों हैं

ASAUDDINUWAISI
ASAUDDINUWAISI

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए 18 गैर हिंदू कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उनकी छुट्टी कर दी। इस मामले पर AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो हुआ बहुत गलत हुआ है। उन्होंने कहा कि, ये तेलगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू को सोचने की जरूरत है कि जब उनकी पार्टी ज्वाइंट वर्किंग कमेटी में भाजपा के लाए हुए बिल को सपोर्ट करती है, जिसमें राज्य वक्फ बोर्ड में कम से कम 2 गैर मुस्लिम, केंद्रीय वक्फ बोर्ड में नॉन मुस्लिम को रखा है। जब आपके आंध्र प्रदेश बोर्ड में और टीटीडी में नॉन हिंदू कोई सदस्य नहीं बन सकता है और ना ही ट्रस्टी बन सकता है। जब मुस्लिम कर्मचारियों को भी नहीं रख रहे हैं तो फिर वक्फ में भी सपोर्ट करिए। जब टीटीडी के लिए नॉन हिंदू का रहना बहुत गलत बात है तो नॉन मुस्लिम का स्टेट वक्फ बोर्ड में रखने की बात तो दोहरी पॉलिसी है।
आपको बता दें कि टीटीडी ने 18 गैर हिंदुओं पर कार्रवाई करते हुए अपने बयान में कहा कि, “अधिकारियों ने 18 कर्मचारियों की पहचान की है, जो टीटीडी द्वारा नियोजित होने के बावजूद गैर-हिंदू धार्मिक परंपराओं का पालन कर रहे हैं। 18 पहचाने गए कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं, जो टीटीडी त्योहारों और अनुष्ठानों में भाग लेने के साथ-साथ गैर-हिंदू धार्मिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।”

ASAUDDIN OWAISI