Home » चुनाव आयोग को सफेद कपड़ा करना पड़ेगा भेंट
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

चुनाव आयोग को सफेद कपड़ा करना पड़ेगा भेंट

AKHILESHYADAV
AKHILESHYADAV

अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा कि , यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है चुनाव आयोग मर गया है , अब उसे सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा, साथ ही अखिलेश यादव ने ये दावा किया है कि, पुलिस मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारि भी शामिल हैं । मतदाताओं में भय पैदा कर मतदान को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का यह लोकतांत्रिक अपराध है ऐसे लोगों को तत्काल हटाना चाहिए और कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। सत्ता में रहकर उन्हें ये लगता है कि वह कभी नहीं जाएंगे लेकिन जिस तरह वो लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी । मिल्कीपुर की जनता भाजपा को अब सबक सिखा देगी ।

AKHILESHYADAV