Home » कुंभ पर समाजवादी पोस्टर से मचा घमासान, कार्यकर्ताओं ने योगी की फजीहत कर दी
Allahabad People Politics Samajwadi Party(SP) Yogi

कुंभ पर समाजवादी पोस्टर से मचा घमासान, कार्यकर्ताओं ने योगी की फजीहत कर दी

MAHAKUMBH
MAHAKUMBH

उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव से शुरू पोस्टर वार लगातार जारी है। अब शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। इसमें महाकुंभ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव की गंगा में स्नान करने की फोटो लगाई गई है। सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा गया है कि, ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’। देखिए हिंद न्यूज पर ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ।।

MAHAKUMBH