Home » अन्ना हजारे को बना दिया महात्मा
Aam Aadmi party Aam Aadmi Party(AAP) Allahabad India News New Delhi Politics Uttar Pradesh

अन्ना हजारे को बना दिया महात्मा

anna hajare
anna hajare

मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने अन्ना हजारे को महात्मा बना दिया है ।वो कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल पैसे पर ध्यान केंद्रित करते हैं । जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई। वहीं संजय राउत के इस बयान पर पलटवार करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि , कुछ लोग चीजों को अपनी मानसिक स्थिति के मुताबिक ही समझते है । एक ख़ाश नजरिए का चश्मा पहनने वाला व्यक्ति दुनिया को उसी नजर से देखता है जैसा वह नजरिया रखता है ।

ANNA HAJARE