रेल मंत्रालय ने प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का सख्त आदेश दे दिया है। रेल मंत्रालय का कहना है कि लाखों श्रद्धालु रोज़ गंगा स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं और उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ रेलवे स्टेशनों पर कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां ट्रेनों के साथ तोड़-फोड़ और पैसेंजर्स के साथ मारपीट की गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कहीं पर लोग ईंट मारकर शीशे तोड़ते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं पर डंडे से तोड़फोड़ करते हुए ट्रेनों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इन घटनाओं पर रेल मंत्रालय ने रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है।
महाकुंभ जा रहे यात्रियों पर रेल मंत्रालय करेगा सख्त कार्यवाही
2 months ago
43 Views
1 Min Read

Add Comment