Home » पीएम मोदी के फैन बने डोनाल्ड ट्रंप, प्रमुख अमेरिकी मीडिया हाउस ने भी की जमकर तारीफ
Allahabad Entertainment World India News International News Narendra Modi People Politics USA

पीएम मोदी के फैन बने डोनाल्ड ट्रंप, प्रमुख अमेरिकी मीडिया हाउस ने भी की जमकर तारीफ

PM MODI
PM MODI

अमेरिकी मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा की खूब तारीफ हो रही है। अपनी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता की उसका अंदाज का अमेरिकी मीडिया फैन बन गया है। अमेरिकी मीडिया सीएनएन ने लिखा कि, दुनिया के अन्य नेताओं को भी पीएम मोदी से सीखना चाहिए कि किस तरह से ट्रंप के साथ बातचीत की जानी चाहिए। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच जो समझौते हुए और जिस तरह से दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी देखने को मिली उसकी अमेरिकी मीडिया में खूब चर्चा है।
अमेरिका के प्रमुख मीडिया हाउस सीएनएन ने तो पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है और उन्हें बेहतरीन वार्ताकार बताया। सीएनएन ने लिखा है कि दुनिया के अन्य नेताओं को भी पीएम मोदी से सीखना चाहिए कि किस तरह से ट्रंप के साथ बातचीत की जानी चाहिए।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात ऐसे वक्त हुई, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ घंटे पहले ही रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया था। सीएनएन के पत्रकार रिप्ले ने कहा कि ‘भारतीय प्रधानमंत्री ने हालात को समझा और अगर वे चूकते तो स्थिति बिगड़ सकती थी। विपरीत परिस्थिति के बावजूद दोनों देशों के नेताओं में अच्छी बातचीत हुई और व्यापार, ऊर्जा, सैन्य आदि मुद्दों पर अहम समझौते हुए।’
इस बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पीएम मोदी की बतौर वार्ताकार काबिलियत की तारीफ की है।
जब ट्रंप से पूछा गया कि कौन अच्छा और सख्त वार्ताकार है, आप या पीएम मोदी? तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि, पीएम मोदी कहीं ज्यादा सख्त और बेहतरीन वार्ताकार हैं, हमारे बीच कोई मुकाबला ही नहीं।’

PM MODI