रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ धमाकेदार अंदाज में आगाज किया। चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने शुभमन गिल के शतक के दम पर 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। मैच में टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए शुभमन गिल के साथ 69 रनों की साझेदारी की। वहीं शुभमन गिल ने 129 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली। भारत के लिए गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटाए। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में अगला मैच 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इतना ही नहीं, इस जीत के साथ टीम इंडिया फिलहाल के लिए ग्रुप ए में टॉप 2 में पहुंच गई है
चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार शुरुआत, भारत टॉप 2 में
2 months ago
29 Views
1 Min Read

Add Comment