प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं की प्राइवेसी में खलल डाली जा रही। संगम में स्नान करते, कपड़ बदलते समय महिलाओं के चोरी से फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इसपर हिंद न्यूज ने वकीलों के एक खास पैनल से बातचीत के दौरान पीड़ितों को ये जागरूक करने के कोशिश की कि न्याय के लिए क्या कुछ है प्रावधान ।।
सावधान! कुंभ में महिलाओं के बेचे जा रहे वीडियो, वकीलों के खास पैनल ने पूरा कानून समझा दिया
2 months ago
39 Views
1 Min Read

Add Comment