कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ हुई पुलिस कंप्लेन, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप कोरियोग्राफर फराह खान अपनी हिट फिल्मों की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार उनका सुर्खियों बने रहने का राज उनकी कोई हिट मूवी नहीं बल्कि पब्लिक का गुस्सा है। दरअसल… फराह खान कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को जज करती हैं,जिसके एक एपिसोड में फराह खान ने होली के त्योहार को लेकर कमेंट किया था, की सारे छपरी लोगों का फेवरेट त्यौहार होली है। ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई। जिसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ विकाह फटक ने फराह खान के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेन दर्ज कराई है। वहीं वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। होली के त्योहार पर हिंदू को छपरी कहकर उन्होंने सही नहीं किया है।
छपरी लोगों का फेवरेट त्यौहार है होली
2 months ago
57 Views
1 Min Read

Add Comment