Home » 44 करोड़ में ट्रंप देंगे अमेरिकी नागरिकता
Allahabad America India News International News North America Politics South America Uttar Pradesh

44 करोड़ में ट्रंप देंगे अमेरिकी नागरिकता

TRUMP
TRUMP

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दूसरी पारी में कई अहम फैसले ले रहे हैं। इस बीच उन्होंने कल “गोल्ड कार्ड” योजना का शुभारंभ किया है। ट्रंप की इस योजना के अनुसार, जिन लोगों को अमेरिका की नागरिकता चाहिए उन्हें 50 लाख डॉलर यानि लगभग 43 करोड़ 55 लाख भारतीय रूपये खर्च करने होंगे। ये गोल्ड कार्ड योजना ग्रीन कार्ड का ही अपग्रेडेड वर्जन हैं, गोल्ड कार्ड के जरिए आपको न सिर्फ ग्रीन कार्ड वालों से ज्यादा खास अधिकार मिलेंगे बल्कि अमेरिका में निवेश करने और नागरिकता प्राप्त करने का मौका भी मिलेगा। ट्रंप ने इस प्लान का ऐलान करते हुए कहा कि, इस तरह अमेरिका की सिटिजनशिप लेने वाले लोग और भी अमीर हो जायेंगे और वो यहां आकर ज्यादा टैक्स देंगे जिससे राष्ट्रीय कर्ज का भुगतान हो पाएगा।

DOLAND TRUMP