Home » 10 हजार नागा साधुओं की भव्य शोभायात्रा
Allahabad India News People Politics Uttar Pradesh

10 हजार नागा साधुओं की भव्य शोभायात्रा

MAHASHIVRATRI
MAHASHIVRATRI

महाशिवरात्रि पर महादेव की नगरी काशी में अद्भुत नजारा देखने को मिला। शरीर पर भस्म, हाथ में त्रिशूल, तलवार और गदा लहराते हुए 10 हजार नागा साधुओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली और बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर उनका जलाभिषेक किया। इस दौरान हर- हर महादेव का उद्घोष होता रहा और काशी में भी प्रयागराज महाकुंभ जैसा नजारा देखने को मिला। गंगा घाटों से लेकर बाबा विश्वनाथ धाम तक श्रद्धालुओं ने दिव्य और भव्य नजारे का दर्शन किया। आपको बता दें कि विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। आधी रात से ही बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं यह क्रम कल सुबह 11 बजे तक जारी रहेगा।

SANATAN DFHARAM