Home » शिक्षामित्रों से ज्यादा सैलरी तो कुत्ते टहलाने वालों की
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News Lokshabha chunav Politics Rajyshabha chunav Uttar Pradesh

शिक्षामित्रों से ज्यादा सैलरी तो कुत्ते टहलाने वालों की

UP VIDHANSABHA
UP VIDHANSABHA

यूपी विधानसभा बजट सत्र में सपा विधायक ने शिक्षामित्रों की तुलना कुत्ते पालने वाले नौकर से की जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। सपा विधायक राकेश कुमार वर्मा ने शिक्षामित्रों को मिलने वाली तनख्वाह को लेकर सवाल किया कि, कुत्तों को सैर पर ले जाने वाले नौकर की सैलरी भी शिक्षामित्रों से ज्यादा होती हैं। जिस पर सदन में सत्ता पक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और मांग करते हुए कहा शिक्षामित्रों का जो अपमान हुआ, जिस तरह से उनकी तुलना पशु पालने वाले नौकर से की गई, उसके लिए सपा विधायक को शिक्षामित्रों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें कि सपा विधायक ने सवाल किया था कि, शिक्षामित्रों को वर्तमान में कितना मानदेय दिया जा रहा है? आप अपने नौकर को जो आपके कुत्तों को सैर कराता है, उसे 30 हजार रुपये की तनख्वाह देते हो और जो शिक्षामित्र देश के बच्चों को देश का कर्णधार बनाता है, उसे 10 हजार रुपये देते हैं, ये कहां का न्याय है?

UP VIDHANSABHA