Home » बड़ी मुश्किल से दर्शन पाएं, अब पादुकाएं लेने कौन जाए
Allahabad Ayodhya India News People Uttar Pradesh

बड़ी मुश्किल से दर्शन पाएं, अब पादुकाएं लेने कौन जाए

AYODHYA
AYODHYA

अयोध्या राम मंदिर में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के साथ साथ अब प्रशासन उनके जूते चप्पल हटवाने में लगा हुआ है। जी हां, अयोध्या नगर निगम ने मंदिर के आस पास से 20 ट्रॉली लावारिस जूते चप्पल हटवाए हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है। मंदिर में भीड़ ज्यादा होने के कारण लॉकर सुविधा बंद कर दी गई है जिसके कारण लोग प्रवेश द्वार पर ही अपने जूते चप्पल उतार कर दर्शन के लिए जा रहे हैं। मगर दर्शन कर वापस प्रवेश द्वार तक लौटने के लिए उन्हें 5 से 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। जिससे इतनी भीड़ में जूते चप्पल लेने जाने से बेहतर लोगों को उसे वहीं छोड़कर जाना ज्यादा सही लग रहा है। कुछ दिनों से श्रद्धालु ऐसा ही कर रहे हैं जिससे मंदिर परिसर में जूतों चप्पलों का ढेर लग गया है। इसीलिए अब नगर निगम लावारिस जूते चप्पलों को ट्रॉली में भरवाकर अयोध्‍या धाम व अयोध्‍या कैंट में बने RRR सेंटरो मे भेज रहे हैं जिससे जरूरतमंद लोग वहां से ये जूते-चप्पलें ले सकते हैं।

AYODHYA