Home » ट्रंप के सामने जेलेंस्की ने दिखाए तेवर
Allahabad America International News North America South America

ट्रंप के सामने जेलेंस्की ने दिखाए तेवर

TRUMP VS JELENSKI
TRUMP VS JELENSKI

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान दोनों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। अमेरिकी मीडिया के सामने हुई इस बहस में ट्रंप ने कहा कि, जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं। आपका देश खतरे में हैं लेकिन आप समझ नहीं रहे हैं, आपको रूस से समझौता करना पड़ेगा। इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा, हमें युद्धविराम की जरूरत नहीं है। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, हमारी वजह से ही आप सही-सलामत हैं। आप जिस तरह से तीसरे विश्वयुद्ध की स्थिति पैदा कर रहे हैं, उससे हम सहमत नहीं हैं। हमने आपको आर्थिक समझौता करने के लिए बुलाया था, अगर आप समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं तो आप जा सकते हैं। ट्रंप ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, आपने अमेरिका का अपमान किया है इसीलिए आप तब वापस आ सकते हैं जब आप शांति के लिए तैयार हों।

TRUMP VS JELENSKI