Home » ईद में मस्जिद की रंगाई पुताई पर लगी रोक
Allahabad India News International News Uttar Pradesh

ईद में मस्जिद की रंगाई पुताई पर लगी रोक

JAMA MAHSJID
JAMA MAHSJID

ASI किसके कहने पर काम करती है, ये सभी लोग जानते हैं।, जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की अनुमति न मिलने पर बोले सांसद बर्क, जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की अनुमति हाईकोर्ट से न मिलने पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान आया है। आपको बता दें कि की जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी लेकिन हाईकोर्ट ने मामले में ASI की रिपोर्ट को सज्ञान में लेते हुए रंगाई पुताई की अनुमति नहीं दी। जिसपर सांसद बर्क का कहना है कि मस्जिद में रंगाई पुताई की बात कोई बड़ी चीज नहीं है मस्जिद या किसी भी दूसरे धार्मिक स्थल पर एक रूटीन के अनुसार डेंट पेंट साफ सफाई होती है। हम कानून और कोर्ट को मानने वाले लोग हैं हाईकोर्ट द्वारा जो कमेटी बनाई गई थी ,अगर उसमें हाईकोर्ट ने अपना प्रतिनिधि भेजा होता तो रिपोर्ट्स इस तरह आने के बजाय सही आती। और वैसे भी सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं कि ASI किसके कहने पर काम करती है ।

JAMA MAHSJID