Home » प्रशासन की सख्ती से अज़ान में मुश्किलें
Allahabad India News International News Pakistan People Politics Uttar Pradesh

प्रशासन की सख्ती से अज़ान में मुश्किलें

RAMJAAN
RAMJAAN

यूपी के संभल जिले में इन दिनों जहां जामा मस्ज़िद की रंगाई पुताई को लेकर हिंदुओं और मुस्लिमों में जंग छिड़ी हुई है। वहीं अब एक मुद्दा अज़ानो को लेकर उठ रहा है। दरअसल… संभल में पुलिस प्रशासन ने पिछले कई दिनों से हाईकोर्ट के नियमों और शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए धार्मिक स्थलों पर लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया है। ऐसे में रमजान के चलते मौलाना ने अज़ान देने के लिए नया तरीका अपनाया। आपको बता दें कि संभल सदर कोतवाली इलाके के मौलाना हाजी एहतेशाम ने रोजा इफ्तार के समय लोगों को सूचित करने के लिए घर के बाहर खड़े होकर बिना लाउडस्पीकर के अज़ान दी। उनका कहना है कि AIMIM के नेताओं ने डीएम राजेंद्र पैसिया को पत्र देकर रमज़ान के दिनों में कुछ मिनट के लिए लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासन के द्वारा अनुमति न मिलने के कारण ये कदम उठाना पड़ा

RAMJAAN