गुजरात के सूरत के बाद अब गोधरा रेलवे स्टेशन के पास एक पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। देर रात मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोधरा के अग्निशमन अधिकारी मुकेश चावरा ने बताया कि, रात करीब 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास भीषण आग लगी है। इसके बाद घटनास्थल तक पहुंचते-पहुंचते आग ने बिल्डिंग के अलावा, आस पास के कई घर और चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग इतनी भीषण थी अग्निशमन की और 5 से 6 गाड़ियों को मंगवाकर आग पर काबू पाया जा सका।
गुजरात में सूरत के बाद अब गोधरा में भीषण आग
6 hours ago
6 Views
1 Min Read

Add Comment