Home » जल्द से जल्द बच्चे पैदा करें
Allahabad India News Politics Tamil Nadu

जल्द से जल्द बच्चे पैदा करें

MK STALIN
MK STALIN

जल्द से जल्द बच्चे पैदा करें”। ये अपील है तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की। उन्होंने एक वैवाहिक कार्यक्रम में कहा कि, पहले हम कहते थे कि आप आराम से बच्चे पैदा करें, लेकिन अब हालात बदल गए हैं इसीलिए मैं नवविवाहितों से कहना चाहता हूं कि तुरंत बच्चे पैदा करें। सीएम ने आगे कहा कि, राज्य में सफलतापूर्वक जनसंख्या नियंत्रण करने का अब राज्य को भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, ज्‍यादा सांसद के लिए राज्य की आबादी जरूरी है। ऐसे में अगर आगे जनसंख्या के आधार पर संसदीय सीटों की सीमा तय होती है, तो इसका राज्य को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि, 2026 के बाद होने वाले सीटों की सीमा से दक्षिणी राज्यों को नुकसान होगा, इससे दक्षिणी राज्यों को संसद में कम अधिकार मिलेंगे।

MK STALIN