युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने लगाई कांग्रेस नेता को फटकार , कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मोटापे को लेकर सोशल मीडिया X पर टिप्पणी की थी ,जिसपर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल… समा मोहम्मद ने सोमवार को ANI को दिए एक इंटरव्यू में ये दावा किया कि खिलाड़ी होने के नाते रोहित शर्मा ओवरवेट हैं। साथ ही अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके उन्होंने रोहित की तुलना विराट कोहली MS धोनी व सौरभ गांगुली के फिटनेस की। जिसके बाद युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने शमा मोहम्मद पर अपना निशाना साधते हुए कहा कि शमा ने उस व्यक्ति के बारे में बयान दिया है, जिसने देश को गौरव के पल दिए, अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो शमा की देश से बाहर निकाल देता। अगर कोई आदमी होता तो शायद मेरी बातचीत का लहज़ा अलग होता, मगर यह बेटी के बराबर है तो इसको क्या कह सकता हूं। प्रधानमंत्री को शमा से कहना चाहिए कि वो माफी मांगे या देश छोड़ें।
मैं प्रधानमंत्री होता तो देश से बाहर कर देता

Add Comment