Home » मायावती ने किया अपने भतीजे को पार्टी से बाहर
Allahabad Bahujan Samaj Party(BSP) India News Mayawati Politics Uttar Pradesh

मायावती ने किया अपने भतीजे को पार्टी से बाहर

BAHUJAN SAMAJ PARTY
BAHUJAN SAMAJ PARTY

बुआ ने भतीजे से पहले छीना पद फिर किया पार्टी से बेदखल। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सारे पद छीनने के बाद आकाश आनंद को पार्टी से भी निकाल दिया है। इसकी जानकारी देते हुए मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि, बसपा की आल इंडिया बैठक में कल आकाश आनंद को पार्टी हित से अधिक अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, लेकिन उसने पश्चाताप करने की बजाए लंबी चौड़ी अहंकारी प्रतिक्रिया दी जो कि उसके पछतावे व राजनीतिक मेच्योरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही तरह स्वार्थी और अहंकारी प्रभाव वाला है। जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के सभी लोगों को देती हूं और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर रही हूं।

BAHUJAN SAMAJ PARTY