Home » ट्रंप से भिड़ना पड़ा भारी, जेलेंस्की की इस्तीफे की मांग
Allahabad America International News North America Politics South America

ट्रंप से भिड़ना पड़ा भारी, जेलेंस्की की इस्तीफे की मांग

TRUMP VS ZELENSKI
TRUMP VS ZELENSKI

व्हाइट हाउस में यूक्रेन और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हुई तीखी बहस के बाद वही हुआ जिसका डर था। अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य और आर्थिक सहायता बंद करने की घोषणा कर दी है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध रोकने लिए बैठक की थी मगर जेलेंस्की किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने अमेरिका का अपमान किया इसीलिए अब अमेरिका द्वारा यूक्रेन को और मदद नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं अमेरिकी अधिकारी जेलेंस्की पर राष्ट्रपति पद छोड़ने और इतीफा देने का दबाव बना रहे हैं। वहीं यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल जेलेंस्की का इस्तीफा बहुत मुश्किल है। इससे राजनीतिक अस्थिरता पैदा होगी क्योंकि युद्ध के कारण अभी यूक्रेन की व्यवस्था अस्त व्यस्त है। जेलेंस्की ने भी इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती वे युद्ध विराम नहीं लगाएंगे।

TRUMP VS ZELENSKY