Home » सदन में गुटखा थूकने पर विधायक की लगी क्लास
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News Industralists Lokshabha chunav People Politics Rajyshabha chunav

सदन में गुटखा थूकने पर विधायक की लगी क्लास

VIDHANSABHA
VIDHANSABHA

उत्तर प्रदेश विधानसभा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आज विधानसभा की कार्यवाही से पहले किसी विधायक ने गुटखा खाकर सदन के अंदर ही थूक दिया। इस घटना पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की गरिमा और स्वच्छता को भंग करने पर कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है इसीलिए वह खुद यहां आकर मुझसे मिलें और माफी मांगे। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों से अपील की, कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है और इसे साफ रखना आप सभी की जिम्मेदारी है।

VIDHANSABHA