Home » ट्रंप ने भारत पर लगाया जवाबी टैरिफ
Allahabad America India News International News North America People Politics South America

ट्रंप ने भारत पर लगाया जवाबी टैरिफ

DOLAND TRUMP
DOLAND TRUMP

ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं। एक के बाद एक बड़े फैसले लेने बाद अब ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम भी उसपर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि, “अमेरिका इस बैक” हमारा विश्वास, हमारा गौरव वापस आ गया है। टैरिफ की बात करते हुए उन्होंने कहा कि, भारत हम पर 100 प्रतिशत ऑटो टैरिफ लगाता है, चीन दोगुना और दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम उन्हें सैन्य सहायता देते हैं। लेकिन अब अमेरिका 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेगा, यानी अब अमेरिका भी उस देश पर उतना टैरिफ लगाएगा जितना वो अमेरिका पर लगाता है।

DOLAND TRUMP