बात थी 2009 से 2013 तक की जब कई लोगों को ये सपना दिखाया गया कि नया लखनऊ बन रहा है. बेहतरीन विला शानदार फ्लैट्स के सपने दिखाए गए. पेपर पर बेहतरीन प्रेजेंटेशन दिखाया गया. और इन सब के नाम पर लाखों करोड़ों का चुना लगा दिया गया. और वो है अंसल API . अब एक समय आज का भी है जब होम बायर्स जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई एक आशियाना पाने में लगा दी वो आज दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. स्कैम पर स्कैम। एक तरफ जहां दिल्ली का आबकारी पॉलिसी पर खुद एक सीएम का तो दूसरी तरफ मिडिल क्लास को सस्ते में अच्छी सोसाइटीज के फ्लैट का स्कैम। सीएम के स्कैम पर तो संसद में हर रोज बात हो रही है, पर जमीनी स्तर पर किए जा रहे एक के बाद एक स्कैम पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है और न सिर्फ चुप्पी बल्कि लोगों के अनुसार एक सपोर्टर का रोल भी अदा करते हुए दिखते हैं।
Ansal Scam: सामने आया अब तक का सबसे बड़ा स्कैम, एक्शन में योगी
2 months ago
39 Views
1 Min Read

Add Comment