Home » खालिस्तानियों ने की विदेश मंत्री पर हमले की कोशिश
Allahabad India News Others USA Uttar Pradesh

खालिस्तानियों ने की विदेश मंत्री पर हमले की कोशिश

SJ JAYSHANKAR
SJ JAYSHANKAR

लंदन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी के सामने आकर खालिस्तानियों ने तिरंगा भी जलाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सड़क किनारे खालिस्तानी समर्थक भारत विरोधी नारेबाज़ी करते दिख रहे हैं। इस दौरान जब एस जयशंकर कहीं जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठते हैं तब एक व्यक्ति उनकी गाड़ी की ओर भागते हुए आता है और सामने खड़े हो कर तिरंगा फाड़ देता है। ये देखते ही लंदन पुलिस उस शख्स को पकड़कर किनारे हटा देती है और एस जयशंकर सुरक्षित वहां से निकल जाते है। आपको बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय दौरे पर हैं।

S J SANKAR