Home » मोहम्मद शमी ने रमजान में पिया जूस, मौलाना ने सुनाई खरी खोटी
Allahabad Entertainment World India News International News Pakistan Uttar Pradesh

मोहम्मद शमी ने रमजान में पिया जूस, मौलाना ने सुनाई खरी खोटी

VRINDAVAN
VRINDAVAN

वृंदावन में मुस्लिमों पर रोक लगने वाला मामला अभी शांत ही हुआ था कि सोशल मीडिया पर फिर नई बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शमी मैच के बीच एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। रमजान के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए उनकी इस तस्वीर पर मौलाना ने उन्हें गुनहगार बोला है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा कि, जानबूझकर रोजा न रखना शरीयत यानी इस्लामी कानून में बहुत बड़ा गुनाह है और मुहम्मद शमी निहायती गुनहगार हैं। रोजा न रखकर शरीयत की नजर में मोहम्मद शमी मुजरिम हैं। वहीं मौलाना के इस बयान पर देशभर से लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे है। लोग शमी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि, मोहम्मद शमी के लिए अपने धर्म से ज्यादा देश जरूरी है, उन्होंने रोजा न रखकर कोई गुनाह नहीं किया है।

VRINDAVAN