बीते दिन लखनऊ के रहमान खेड़ा में घूम रहे एक बाघ की वजह से दहशत का माहौल बन गया है। तीन महीने में बाघ 25 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका था। इस बाघ के आतंक से रहमानखेड़ा महिलाबाद और आस पास इलाकों में रहने वाले लोगों ने अपना बाहर निकलना बंद कर दिया था। वहीं आपको बता दें कि , बुधवार की सुबह भी बाघ ने एक मवेशी का शिकार किया था। जिसका पता सीसीटीवी कैमरे की एक वीडियो से लगा ,वहीं शाम 6:30 बजे बाघ के दोबारा लौटने की सूचना जब वन विभाग को दी गई तब उनकी एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची, और बंगलुरू से आए एक डॉक्टर की मदद से बाघ को रेस्क्यू किया गया। अब वन विभाग जल्द ही बाघ को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करेगा।
25 शिकार करने के बाद लखनऊ पकड़ा गया बाघ
2 months ago
34 Views
1 Min Read

Add Comment