Home » विदेश मंत्री ने लंदन में की पाकिस्तान की चोरी की चर्चा
Allahabad Board Results Entertainment World International News Pakistan

विदेश मंत्री ने लंदन में की पाकिस्तान की चोरी की चर्चा

S J SHANKAR
S J SHANKAR

जब भारत को मिलेगा वापस कश्मीर तभी होगा समस्याओं का समाधान , पाकिस्तान लौटाओ चोरी किया हुआ कश्मीर,

भारत के विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में स्थित चमथ हाउस थिंक टैंक में आयोजित एक सत्र में भारत की वृद्धि , वैश्विक अर्थव्यवस्था में डॉलर की भूमिका , अमेरिका के साथ व्यापार , और चीन के साथ भारत के संबंधों पर अपनी बात रखी। इसी दौरान जब पाकिस्तान के अवैध क़ब्जे वाले कश्मीर के मुद्दे पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, भारत अधिकांश समस्याओं का समाधान कर चुका है, अनुच्छेद 370 को हटाने का पहला कदम ,दूसरा कदम हाल ही में जो चुनाव हुए जिनमें बड़ी संख्याओं में लोगों ने मतदान किया। और अब भारत उस चीज का इंतजार कर रहा है, जो चोरी से पाकिस्तान के कब्जे में है जब यह क्षेत्र भारत को वापस मिलेगा , उस दिन क़श्मीर की समस्याओं का पूर्ण समाधान हो जाएगा।

S J SHANKAR