Home » हिंदुओं ने की मस्ज़िद में पूजा अर्चना की मांग
Allahabad India News International News Pakistan People Politics Uttar Pradesh

हिंदुओं ने की मस्ज़िद में पूजा अर्चना की मांग

JAMA MAHSJID
JAMA MAHSJID

संभल जामा मस्ज़िद को लेकर हुआ फिर विवाद, या तो नमाज पर लगे रोक या तो हमें भी मिले पूजा पाठ का अधिकार, उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्ज़िद को लेकर चल रहा विवाद दिन पर दिन नया रूप लेता जा रहा हैं, अब हिन्दू समुदाय के नेताओं ने इस मस्ज़िद में नमाज अदा करने पर आपत्ति जताई है। दरअसल… संभल में स्थित जामा मस्ज़िद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा किया जा रहा है और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है। वहीं आज संभल के महंत बाल योगी दीनानाथ अपनी मांग को लेकर हिन्दू समाज के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम वंदना मिश्रा की ज्ञापन देकर महंत योगी दीनानाथ ने कहा कि , वह एक विवादित ढांचा है और उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए या तो उसमें मुस्लिम समाज की नमाज़ पर भी रोक लगाई जाए या फिर हिन्दू समुदाय को भी पूजा पाठ का अधिकार दिया जाए।

JAMA MAHSJID