Home » ‘योगी खुद गुंडा हैं’ कहते हुए फूटा गुस्सा
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News International News People Politics Uttar Pradesh Yogi

‘योगी खुद गुंडा हैं’ कहते हुए फूटा गुस्सा

YOGI ADITYANATH
YOGI ADITYANATH

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच खूब वार-पलटवार देखने को मिल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के सवाल पर पिछली सरकारों को जमकर घेरा है। सीएम योगी ने अपने एक बयान में कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया का कालखंड अब अतीत की बात हो चली है। साथ ही सीएम ने कहा कि ये वही प्रदेश था, जहां पहले अपराधी दौड़ाता था और पुलिस भागती थी।

YOGI ADITYANATH