उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच खूब वार-पलटवार देखने को मिल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के सवाल पर पिछली सरकारों को जमकर घेरा है। सीएम योगी ने अपने एक बयान में कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया का कालखंड अब अतीत की बात हो चली है। साथ ही सीएम ने कहा कि ये वही प्रदेश था, जहां पहले अपराधी दौड़ाता था और पुलिस भागती थी।
‘योगी खुद गुंडा हैं’ कहते हुए फूटा गुस्सा
2 months ago
35 Views
1 Min Read

Add Comment