प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ मामले में यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों ही टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आतंकी के पास से पुलिस को 3 हैंड ग्रेनेड, एक विदेशी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इस आतंकी की पहचान पंजाब के अमृतसर में रामदास क्षेत्र में एक गांव में रहने वाले लाजर मसीह के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी महाकुंभ के दौरान बहुत बड़े हादसे को अंजाम देने की फिराक में था हालांकि वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, आतंकी लाजर लगातार आईएसआई के संपर्क में बना हुआ था। पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग उसे लगातार ड्रोन कैमरा, असलहे और गोला बारूद भेज रहे थे।

डीजीपी ने आगे बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए उसने कौशांबी, लखनऊ और कानपुर में रहकर मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया था। उसके मास्टर प्लान के अनुसार वो प्रयागराज महाकुंभ के दौरान बड़ी घटना को अंजाम दे कर देश से बाहर फरार होने की पूरी तैयारी में था। इससे पहले यह आतंकवादी पिछले साल 24 सितंबर को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था जिसके बाद से पंजाब पुलिस इसे लगातार ढूंढने में लगी हुई थी।
UP STF
Add Comment