Home » पातालखोजी पहले पता करें फिर महिमामंडन करें
Allahabad India News People Politics Rajyshabha chunav Uttar Pradesh Yogi

पातालखोजी पहले पता करें फिर महिमामंडन करें

UP VIDHANSABHA
UP VIDHANSABHA

यूपी विधानसभा सत्र से जिस नाविक परिवार की कहानी सुर्खियों में हैं असल में वो एक गैंगस्टर परिवार है। सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान करोड़ों कमाने वाले जिस नाविक परिवार की गाथा सुनाई थी, वो तो नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला। आपको बता दें कि 30 करोड़ कमाने वाले पिंटू महरा के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने जैसे कई गंभीर 20 से ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इस बात का खुलासा होते ही विपक्षी दलों ने सीएम योगी पर हमला बोल दिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, योगी जी महाकुंभ में जिसने अकेले 30 करोड़ कमाए हैं, उससे जीएसटी कितना मिला ये भी तो बताएं। ‘पातालखोजी’ पहले पता कर लिया करें फिर महिमामंडन किया करें। वहीं विपक्षी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि, माननीय मुख्यमंत्री जी अपने सूचना सलाहकारों को बर्खास्त कीजिए, आपसे सदन में एक अपराधी का गुणगान करवा डाला।

UP VIDHANSABHA