Home » सदन में फिर बरसे राहुल गांधी, मतदाता सूची पर उठाए सवाल
All India Trinamool Congress Allahabad Congress India News Indian National Congress(INC) Lokshabha chunav Nationalist Congress Party(NCP) People Politics Rahul Gandhi Uttar Pradesh

सदन में फिर बरसे राहुल गांधी, मतदाता सूची पर उठाए सवाल

SANSAD
SANSAD

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दों को लेकर हंगामा किया। वहीं लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों, विशेषकर महाराष्ट्र में मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम काटे और जोड़े गए हैं। जिसे लेकर देश भर में मतदाता सूची पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में राज्यसभा सांसद कपिल सिंबल ने कहा कि, चुनाव आयोग सरकार के हाथ में हैं। अगर लोकतंत्र ऐसे ही चलता रहा तो जो नतीजे आएंगे वो आपके सामने है। उन्होंने आगे कहा कि, अगर यही व्यवस्था चलती रही तो ये लोकतंत्र नहीं बल्कि दिखावा है, हमें कई सालों से शक है। जमीन पर क्या होता है ये सबको पता है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

SANSAD