Home » संभल में भगवा होली की तैयारी
Allahabad India News People Politics Uttar Pradesh

संभल में भगवा होली की तैयारी

SAMBHAL
SAMBHAL

संभल में इस बार भगवा होली की तैयारी बीते दिनों से संभल की जामा मस्ज़िद को लेकर आए दिन एक नया विवाद उठ रहा है कभी मस्ज़िद की रंगाई पुताई तो कभी बिना लाउडस्पीकर के नमाज जिसपर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे के दुश्मन बने बैठे हैं। वहीं अब होली के त्योहार को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल…बीजेपी नेता राजेश सिंघल का कहना है कि, संभल में इस बार की होली ऐतिहासिक होगी और भगवा रंग की चादर पूरे संभल पर चढ़ेगी। वहीं स्थानीय फैक्ट्री मालिकों के अनुसार, दिल्ली से लेकर यूपी तक भगवा रंग के गुलाल की मांग बढ़ती जा रही है। होली के लिए अलग-अलग रंगों के गुलाल तैयार किए गए हैं लेकिन इस बार 50 परसेंट से अधिक उत्पादन केवल भगवा रंग का किया गया है। वहीं। होली पर निकाली जाने वाली चौपाई यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

SAMBHAL