Home » भारत की जीत पर पटाखों की जगह चली लाठियाँ
Allahabad Cricket India News Madhya Pradesh Others Politics Sports

भारत की जीत पर पटाखों की जगह चली लाठियाँ

CHAIMPIANS TROPHY
CHAIMPIANS TROPHY

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद से पूरे देश में जश्न मनाया गया। मगर मध्यप्रदेश में जीत का जश्न नहीं बल्कि पेट्रोल बम फेंक कर लोगों के घर, दुकान और वाहन फूंके गए। ये घटना म.प्र के मऊ की है जहां करीब 1 बजे रात भारत की जीत का जश्न मनाने निकले 100-150 युवक बाइक पर जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान वे आतिशबाजी और धार्मिक नारे लगा रहे थे। उनका जुलूस जब जामा मस्जिद के पास पहुंचा तो धार्मिक नारों को लेकर दोनों समुदायों में बहस छिड़ गई। इसके बाद मामला बढ़ता चला गया और लोगों में हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते हिंसा इतनी भड़क गई कि पुलिस को लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गोले भी छोड़ने पड़े। इसके बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तब सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला। लगभग डेढ़ घंटे तक काफी मशक्कत के बाद हालात को काबू में किया गया।

CHAIMPIANS TROPHY