Home » पता नहीं कब कौन हमारे खाने में थूक दे
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) Festivals India News Lifestyle Others Politics Uttar Pradesh

पता नहीं कब कौन हमारे खाने में थूक दे

BJP
BJP

यूपी की बीजेपी विधायक केतकी सिंह का बयान, अस्पतालों में मुसलमानों के लिए अलग वॉर्ड बनाया जाए, उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल… एक प्रेस कॉन्फ्रेश में पत्रकारों ने उनसे होली पर सवाल किया, जिसपर केतकी सिंह ने कहा कि, मुसलमानों को होली से दिक्कत है , रामनवमी दुर्गा पूजा से दिक्कत है, तो ऐसे में ये न हो कि हमारे साथ इनको इलाज करवाने में भी दिक्कत हो। तो मैं योगी जी से कहना चाहूंगी कि एक कमरा और बनवा दें मेडिकल कॉलेज में ताकि मुसलमान वहां दूसरी विंग में जाकर अपना इलाज करवाए ऐसे वो भी सुरक्षित और हम भी सुरक्षित क्यों कि पता नहीं कब कौन हमारे खाने में थूक दे।

BJP