Home » संभल बन गया विवादित जिला
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News Politics Uttar Pradesh

संभल बन गया विवादित जिला

SAMBHAL
SAMBHAL

संभल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या, उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले कुछ महीने से चर्चा का विषय बन गया है कभी हिंसा की वजह से तो कभी मंदिर मस्जिद की वजह से लेकिन इस बार जिले में ऐसी वारदात हुई जिससे राजनीतिक गलियारों से लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल … पूर्व बीजेपी जिला महामंत्री और पश्चिम यूपी के बीजेपी उपाध्यक्ष गुलफाम सिंह यादव की दिन दिहाड़े जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को गुलफाम अपने घर के पास बैठे थे तभी बाइक सवार तीन युवक अचानक उनके पास आए और उनसे जबरदस्ती बातचीत करने लगे इससे पहले वो कुछ समझ पाते , हमलावरों ने उन्हें जहर का इंजेक्शन लगा दिया और वहां से फरार हो गए। जिसके बाद उनके परिजन उन्हें फौरन अस्पताल लेकर गए लेकिन हालत इतनी गंभीर थी कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया

https://youtube.com/shorts/LexfLyJMlvY

SAMBHAL