Home » तुम भिखारी हो के पर्चे घर घर बांटेगी कांग्रेस
All India Trinamool Congress Congress India News Indian National Congress(INC) Nationalist Congress Party(NCP) Politics

तुम भिखारी हो के पर्चे घर घर बांटेगी कांग्रेस

CONGRESH
CONGRESH

लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो चुकी है और ये भिखारियों की सेना समाज को मजबूत नहीं बल्कि कमजोर बना रही है। म.प्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के इस बयान को लगभग एक हफ्ता हो गया है लेकिन इस टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी इस बयान को लेकर सियासत गर्माई हुई है। वहीं कांग्रेस इस बयान को लेकर विधानसभा में विरोध जताने के अलावा ‘डोर टू डोर’ कैंपेन चलाने की तैयारी कर रही है। इस अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जा कर पर्चा बांटेंगे जिसमें लिखा होगा कि, “तुम भिखारी हो”। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को उनके पद से निष्कासित किया जाए और वो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

CONGRESH