Home » नोएडा में थार सवार ने गाड़ियों को मारी टक्कर
Allahabad India News New Delhi Uttar Pradesh

नोएडा में थार सवार ने गाड़ियों को मारी टक्कर

NOYDA
NOYDA

हम आए दिन रोड पर हुए एक्सीडेंट को तो देखते ही हैं जो कि किसी न किसी व्यक्ति या गाड़ियों की वजह से होते हैं लेकिन जानबूझकर कर किसी गाड़ी को टक्कर मारना और वहां से फरार हो जाना एक अपराध कहलाता है। और कुछ ऐसी घटना नोएडा के फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 16 में हुई है, दरअसल… , एक काले रंग की थार का चालक लापरवाही से थार चलाते हुए विपरीत दिशा में आता है और एक वैगन आर कार समेत कई वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल जाता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि थाना फेस के एक क्षेत्रअंतर्गत कार मार्केट में एक थार चालक अपनी गाड़ी में स्पीकर लगवाने के लिए आया था जिसका दुकानदार से विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि वह अपनी गाड़ी लेकर तेजी से भागा जिसकी वजह से कई गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है।

NOYDA

Posts