Home » संभल में नेजा मेला पर लगी रोक
Akhilesh Yadav Allahabad Bahujan Samaj Party(BSP) India News People Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

संभल में नेजा मेला पर लगी रोक

SAMBHAL
SAMBHAL

संभल में नेजा मेला पर रोक लग गई है जिसपर अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। जानकारी के मुताबिक, सैयद सालार मसूद गाजी की निशानी के तौर पर संभल में नेजा मेला लगता आया है, जिसके लिए प्रशासन ने इस बार अनुमति नहीं दी है। इसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा सरकार हर मिली जुली संस्कृति और भाईचारे को खत्म कर रही है। मेले में हर जाति धर्म के लोग आते हैं। अगर वे कुंभ की तारीफ कर सकते हैं तो किसी मेले की क्यों नहीं? उन्होंने आगे कहा कि, हम लोगों का बिना किसी जाति धर्म के एक साथ मिल जुल कर रहना भाजपा को पसंद नहीं आ रहा है।

https://youtube.com/shorts/K8p7CFGuK4E

SAMBHAL