Home » अरे तू बैठ जा तुझे कुछ नहीं पता
Bihar India News Nitish Kumar People Politics

अरे तू बैठ जा तुझे कुछ नहीं पता

VIDHAN PARISHAD
VIDHAN PARISHAD

विधान परिषद में राबड़ी देवी को लेकर फिर आपा खो बैठे नीतीश कुमार, यह पहली बार नहीं जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच कहासुनी हुई हो, लगातार चली आ रहीं इनकी नोंकझोंक ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल… आज विधान परिषद की कार्यवाही में विपक्षी दल MLC आरक्षण के मुद्दे वाली टीशर्ट पहन कर सदन पहुंचा था। सदन पहुंच कर 65 फीसदी आरक्षण को 9वी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में हंगामा करने लगे। जिसके बाद नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि , अरे ई बेचारी को सीएम कौन बना दिया , इसको कुछ पता नहीं है। सब लोग ने कहा होगा कि यही पहन लो तो पहन ली इसको कुछ अता पता नहीं है। जब पति जेल गया तो इसको सीएम बना दिया गया था ये तो ऐसी ही है बस।

https://youtube.com/shorts/0YC5LqIoTHQ

VIDHAN PARISHAD