बिहार में चुनाव से पहले वक्फ़ बिल को लेकर सिसायत गरमाई हुई है। आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार उन्हें शांत होने को कहा लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद इस हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। वहीं बिहार में वक्फ़ बिल को लेकर मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच राजद नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव प्रदर्शकारियों के बीच पहुंचें। तेजस्वी यादव ने कहा कि, इस बिल का विरोध सभी को करना चाहिए। कुछ लोग सत्ता के लालच में इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। RJD हमेशा मुस्लिम समाज के साथ रहा है और इस लड़ाई में भी साथ है।
https://youtube.com/shorts/lRfYLiDFXXY
VIDHANSABHA
Add Comment