ATM से रूपये निकालना हो गया महंगा, हर ट्रांजेक्शन पर लगेगा इतना चार्ज। जी हां, अब आपको ATM से पैसे निकालने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। आपको बता दें कि अगर होम ब्रांच के अलावा किसी और ब्रांच के ATM से बैलेंस चेक करते हैं या पैसे निकालते हैं तो आपको 19 रूपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। ये चार्ज पहले 17 रूपये का होता था मगर व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स द्वारा लगातार इसे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिसे RBI ने मंजूरी देते हुए ATM इंटेचेंज फीस को बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अनुसार अब 1 मई से आपको मेन ब्रांच के अलावा दूसरे ATM से पैसे निकालने पर ये चार्जेस देने होंगे।
https://youtube.com/shorts/9riUw1o-ZxE
ATM
Add Comment