https://youtube.com/shorts/XPxXtdjAmzs

अखिलेश यादव के दुर्गंध और गौशाला वाले बयान पर भड़के भाजपा सांसद, बीते बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज के एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने पहुंचे। जहां उन्होने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है । दरअसल…भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा में नफरत की दुर्गन्ध है, इस लिए वह गौशाला बना रही हैं। हम सुगंध पसंद करते हैं इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे हैं।
वहीं अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन और सांसद संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, गाय हमारी माता है उसे लेकर इस तरह की आपत्तिजनक बाते करना ठीक नहीं , जितनी वो पवित्र है उतना ही पवित्र उसका गोबर भी। तो इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि किसको सनातन से लगाव है और कौन सनातन विरोधी हैं।
AKHILESH YADAV
Add Comment