संसद में आज वक्फ़ संशोधन विधेयक पेश किया गया है। बिल को लेकर हो रही चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भड़क गए और विरोध जताते हुए कहा कि, वो भगवान राम के वंशज हैं, इसीलिए उन्हें मंदिर ट्रस्ट में शामिल किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि, वक्फ़ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की क्या भूमिका है? जबकि उन्हें पता ही नहीं हैं कि वक्फ़ क्या है, वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम रखना सरासर गलत है।

संपत्तियां वक्फ़ को दी जाती हैं ताकि उसकी आमदनी से गरीब और बेसहारा लोगों की मदद की जा सके, लेकिन अब तो वक्फ़ को ही खत्म किया जा रहा है। इमरान मसूद ने आगे कहा कि, भाजपा सरकार ने पहले ही यूपी की 70 प्रतिशत वक्फ़ संपत्ति को सरकारी घोषित कर दिया है। ऐसे में कल कोई भी जा कर उस पर अपना मालिकाना हक जमाने लगेगा।
Add Comment