Home » ममता के नहले पर सुवेंदु का दहला
India News International News Others People Politics Religious West Bengal

ममता के नहले पर सुवेंदु का दहला

PASHCHIM BANGAL
PASHCHIM BANGAL

भारत में हर तरफ वक्फ बिल को लेकर जहां तूफान मचा हुआ है वहीं पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता सुवेदू के बीच एक अलग ही सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। दरअसल… ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों से रामनवमी को शांति से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, मैं चाहती हु कि रामनवमी को शांतपूर्ण ढंग से मनाया जाए, रामनवमी आ रही है, और ईद अभी हुई है, कोई दंगों को न भड़काए हम विवेकानंद और वेदों को फॉलो करते हैं न कि जुलमा पार्टी को।



वहीं सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सुवेंदु ने रामनवमी के दिन नंदीग्राम में राममंदिर की नींव रखने की बात कह दी है। उन्होंने कहा कि बंगाल में कुछ नहीं होने वाला है। ममता उनको संभाले जो 2023 की रामनवमी पर जगह जगह जुलूस निकाल कर हमले कर रहे थे। हिंदू समाज दंगा नहीं करता हमने सोच लिया है अयोध्या की तरह नंदीग्राम में भी एक भव्य राम मंदिर बनेगा जिसकी नींव रामनवमीं के शुभ दिन रखी जाएगी।