बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री बने मोहम्मद यूनुस ने कई ऐसे फैसले लिए जो बांग्लादेश को चीन और पाकिस्तान के करीब ला रहे हैं, जबकि भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले में चीन को एयरफील्ड बनाने की मंजूरी दी थी जिसके बाद से चीन ने उसपर काम करना भी शुरू कर दिया है।

भारत को ये जानकारी मिलते ही भारत सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। दरअसल, लालमोनिरहाट जिला भारत से जुड़ा हुआ है जिसे चिकन नेक कहा जाता है। यह पश्चिम बंगाल का एक संकरा रास्ता है जो भारत को नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और चीन जैसे देशों से जोड़ता है। अभी तक भारत के पूर्वी इलाकों में चीनी एयरफोर्स का कोई ठिकाना नहीं था लेकिन बांग्लादेश में तैयार हो रहे चीनी एयरफील्ड ने भारत की सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है।
Add Comment