Home » मोदी जी अवतार है… कंगना रनौत
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Bollywood Celebrities Congress Entertainment World Politics

मोदी जी अवतार है… कंगना रनौत

KANGNA RANAUT
KANGNA RANAUT
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बनीं रहती है। इस बीच एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की है। कंगना रनौत ने कहा कि, मोदी जी कोई सामान्य नागरिक नहीं बल्कि अवतार है।



पहले भी कई प्रधानमंत्री हुए हैं लेकिन जो बदलाव 2014 के बाद आया वो पहले कभी देखने को नहीं मिला। पहले अनुच्छेद 370 की आड़ में लूट मचती थी, तीन तलाक़ के नाम पर महिलाओं का शोषण होता था। कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस राज में तो सिर्फ देश को लूटा गया था। इसके बाद अटल जी और लाल कृष्ण आडवाणी जी ने काफी मेहनत की और नरेंद्र मोदी सत्ता में आए। जिसके बाद देश में बदलाव आया, असली आजादी तो हमें अब मिली है।

Posts